एम्स की एक इमारत में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक इमारत में शनिवार को आग लग गई। आग में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दस गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की दस गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
दमकल के अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है।