दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा, अमित शाह के साथ नीतीश कुमार करेंगे चुनावी रैली, ओखला में योगी करेंगे प्रचार

 


दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा, अमित शाह के साथ नीतीश कुमार करेंगे चुनावी रैली, ओखला में योगी करेंगे प्रचार


दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ उतर चुकी है। घोषणा पत्र जारी होने के साथ ही बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को दिल्ली के चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं, दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में दो जनसभाएं करेंगे। तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किराड़ी, मुंडका समेत कई जगहों पर रोड शो करने जा रहे हैं।


बुराड़ी में नीतीश के साथ अमित शाह करेंगे रैली


रविवार को बीजेपी के कई बड़े नेता दिल्ल में चुनावी रैलियां करने जा रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली कैंट इलाके में चुनाव प्रचार करेंगे। यहां वो 'महा जन संपर्क अभियान' के तहत डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएंगे। इसके बाद वो रविवार शाम पौने सात बजे बुराड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जनसभा को नीतीश कुमार के अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी संबोधित करेंगे।