कच्ची कॉलोनी मामले पर केजरीवाल का BJP पर हमला, कहा- फोटो खिंचाने के लिए सिर्फ़ 100 लोगों को रजिस्ट्री देगी केंद्र सरकार
नई दिल्ली:
कच्ची कॉलोनी के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला है. केजरीवाल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि रामलीला मैदान में आने वाले दिनों में केवल 100 लोगों को रजिस्ट्री देकर फोटो खिंचवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आप लोगों के जरिए मैं आज फिर दिल्ली की जनता को कहना चाहता हूं जब तक हाथ में रजिस्ट्री ना आ जाए तब तक किसी पर भरोसा मत करना. अभी जो मैंने सुना है वह यह है कि केवल 100 लोगों को फोटो खिंचवाने के लिए इनके बड़े-बड़े नेताओं की रैली होगी. थोड़े दिन के बाद रामलीला मैदान में वहां पर 100 लोगों को रजिस्ट्री अपने हाथ से देंगे. फोटो खिंचवाएंगे. उस दिन टीवी में आएगा. लेकिन केवल 100 लोगों को क्यों? सारी दिल्ली को रजिस्ट्री क्यों नहीं दे रहे? बाकी लोगों को कह रहे हैं कि चुनाव के बाद देंगे रजिस्ट्री. चुनाव के बाद किसने देखा? फिर चुनाव के बाद जैसे कांग्रेस झूठ बोलती थी वैसे ही अब यह भी बोलेंगे?'