AAP विधायक ने DDA की टीम के साथ की बदसलूकी, धक्का-मुक्की और गालीगलौच भी हुई

 


AAP विधायक ने DDA की टीम के साथ की बदसलूकी, धक्का-मुक्की और गालीगलौच भी हुई




खास बातें






  1. AAP विधायक ने DDA की टीम के साथ की बदसलूकी

  2. धक्का-मुक्की और गालीगलौच भी हुई

  3. डीडीए के अफसरों के खिलाफ पुलिस में छेड़खानी की शिकायत करवाई




 


नई दिल्ली: 


दिल्ली के आईटीओ इलाके में ओल्ड रेलवे ब्रिज के पास जब डीडीए की टीम एनजीटी के आदेश पर विकास कार्यों के लिए मार्किंग करने गयी तो वहां लक्ष्मी नगर से आप विधायक नितिन त्यागी ने डीडीए की टीम के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से धक्कामुक्की हो गयी. आरोप है कि एमएलए ने गालियां दीं और कुछ महिलाओं को आगेकर डीडीए के अफसरों के खिलाफ पुलिस में छेड़खानी की शिकायत करवा दी.