दक्षिण दिल्ली में बनेंगे 104 छठ घाट
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले सभी 104 वार्डों में इस बार श्रद्धालुओं को छठ घाट की सुविधा मिलेगी। घाटों पर लाइटिंग और बिजली जैसी मूल सुविधाओं की व्यवस्था पार्षद करेंगे। मंगलवार को हुई निगम की स्थायी समिति की डॉ. भूपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी पार्षदों को 40-40 हजार रुपये का बजट देने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।
भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि अब तक 104 में से 83 वार्डों में छठ घाट बने थे, लेकिन अब सभी में सुविधा मिलेगी। पार्षद वार्ड में एक से ज्यादा छठ घाट भी बना सकते हैं। इन पर स्ट्रीट लाइट, बिजली और अन्य सुविधाओं के लिए निगम 29 अक्तूबर तक टेंडर जारी करेगा। बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने वालों को इसकी सभी प्रतियां नि:शुल्क मिलेंगी। अब तक ऑनलाइन प्रमाण पत्र के लिए पहली प्रति नि:शुल्क और उसके बाद 10 रुपये कॉपी थी। बैठक में निगम के सभी 11 हजार अनुबंधित कर्मचारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके तहत प्रति कर्मचारी सरकारी खाते से 303 रुपये का बीमा कराया जाएगा। दुर्घटना की स्थिति में किसी भी कर्मचारी को 2 लाख रुपये की मदद मिलेगी। विपक्ष की मांग पर मलेरिया नियंत्रण के लिए खरीदी गई बीटीआई दवा की खरीद में अनियमितता की जांच कराने के आदेश दिए गए।